Valentines Day 2023 Special IRCTC Tour Package: प्यार का सप्ताह आने वाला है। वैसे तो प्यार करने के लिए किसी खास वक्त की जरूरत नहीं, लेकिन दुनिया वैलेंटाइन सप्ताह मनाती हैं। वैलेंटाइन सप्ताह फरवरी माह में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। वहीं 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं। वैलेंटाइन डे को प्रेमी जोड़ों का दिन कहा जाता है। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। एक दूसरे को अपने प्यार का एहसास कराते हैं और इश्क का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन डे को खास तरीके से मनाने के लिए कपल्स काफी उत्साहित रहते हैं। कुछ वैलेंटाइन पर पार्टी करते हैं तो कुछ घूमने जाते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन को यादगार तरीके से मनाना चाहते हैं तो रोमांटिक ट्रिप पर जा सकते हैं। आईआरसीटीसी प्यार करने वालों के लिए रोमांटिक वैलेंटाइन स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी के वैलेंटाइन टूर पैकेज की पूरी जानकारी ले लीजिए, ताकि समय पर इसे बुक करके घूमने जा सकें।
आईआरसीटीसी का वैलेंटाइन टूर पैकेज
वैलेंटाइन डे के लिए आईआरसीटीसी आपको गोवा घुमाने के लिए ले जा रहा है। गोवा युवाओं और कपल्स के बीच सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन में से है। गोवा में आप अपने पार्टनर के साथ 14 फरवरी का दिन बिता सकते हैं। उनके साथ बीच पर शाम के वक्त हाथ थाम कर घूम सकते हैं। देर रात पार्टी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
कब और कितने दिन का टूर पैकेज?
वैलेंटाइन स्पेशल गोवा टूर पैकेज चार रात और पांच दिनों का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 फरवरी यानी प्रॉमिस डे के दिन से हो रही है। वहीं टूर पैकेज 15 फरवरी तक चलेगा।
गोवा में कहां घुमाएगा आईआरसीटीसी?
इस टूर पैकेज में नॉर्थ और साउथ गोवा को आईआरसीटीसी कवर करेगा। इस दौरान कपल्स को अगुआडा किला, सिंक्वेरियम बीच और कैंडोलिम बीच, बागा बीच, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च और सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, मीरामार बीच और मंडोवी रिवर क्रूज की सैर कराई जाएगी।
टूर पैकेज की सुविधाएं
इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था, ठहरने के लिए होटल रूम और स्थानीय जगहों की सैर के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा फ्लाइट सुविधा मिलेगी। इंदौर से गोवा फ्लाइट 12 फरवरी को ले सकेंगे।