Valentine Day 2023 Cheap Romantic Places : युवाओं के बीच वैलेंटाइन डे बहुत ही लोकप्रिय दिन है। इस दिन का प्यार का दिन कहा जाता है। लोग जिनसे मोहब्बत करते हैं, उनके साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं। उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं। पति-पत्नी से लेकर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे खास मौका होता है। कोई अपने पार्टनर को तोहफे देता है तो कोई रोमांटिक डिनर डेट या मूवी देखने जाता है। कुल मिलाकर पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। अगर आप भी किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो इस वैलेंटाइन डे पर उनके साथ यादगार वक्त बिताने के लिए ट्रिप पर जा सकते हैं। किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने की योजना बनाएं। हालांकि अगर आपका बजट कम है, तो भी आप घूमने जा सकते हैं। महज पांच हजार रुपये में भारत की खूबसूरत और रोमांटिक जगहों पर कपल वैलेंटाइन डे को खास तरीके से सेलिब्रेट कर पाएंगे। यहां आपको देश की सस्ती और सुंदर रोमांटिक जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जो कपल्स के बीच लोकप्रिय है।
कसौल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश अपने खूबसूरत नजारों और सस्ते हिल स्टेशनों के लिए मशहूर है। यहां की प्राकृतिकता हर किसी को पसंद आ जाती है। हिमाचल प्रदेश में वैसे तो कई हिल स्टेशन हैं, जहां आप कम बजट में घूम सकते हैं। कपल वैलेंटाइन डे के मौके पर सफर की योजना बना रहे हैं तो हिमाचल के कसौल की ओर रुख करें। दिल्ली से कसौल की दूरी 517 किमी. है। रेल मार्ग या सड़क मार्ग के जरिए आप कुछ घंटों का सफर तय करके कसौल पहुंच सकते हैं। इसके लिए किराया भी 500 से 1000 रुपये तक है। पहले से होटल में कमरे की बुकिंग करके जाएंगे तो 500 से 700 रुपये में आपको अच्छा होटल रूम मिल जाएगा। महज 5000 रुपये में आप कसौल घूमकर वापस भी आ सकते हैं।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
5000 रुपये में कपल वैलेंटाइन डे पर धर्मशाला घूमने जा सकता है। कम बजट और शांत माहौल होने के कारण कपल्स के शिमला-मनाली से अधिक सुकून धर्मशाला में मिलेगा। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 475 किमी है। बस या ट्रेन से आप मात्र 500 रुपये तक खर्च करके धर्मशाला पहुंच सकते हैं। यहां आपको अच्छे होटल 1000 रुपये में मिल जाएंगे। पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए धर्मशाला बेहतर विकल्प है।
जयपुर, राजस्थान
घूमने के लिए कपल को राजस्थान भी काफी आकर्षित करता है। वैलेंटाइन डे हल्की सर्दी के मौसम में मनाया जाता है। ऐसे में पार्टनर के साथ आप बहुत अधिक सर्दी वाली जगह पर जाने से बचना चाहते हैं तो राजस्थान की पिंक सिटी यानी जयपुर घूमने जा सकते हैं। जयपुर का मौसम फरवरी में घूमने के लिए बेहतर होता है। यहां कई ऐतिहासिक किले, शाही माहौल कम पैसों में देखने को मिल सकता है। दिल्ली से जयपुर की दूरी 300 किमी है। 250 से 1000 रुपये किराया खर्च करके आप बस या ट्रेन से यहां पहुंच सकते हैं। 500-1000 रुपये में होटल या होम स्टे में कमरा बुक कर सकते हैं।
लैंसडाउन, उत्तराखंड
फरवरी के महीने में उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर भी घूमने की योजना बना सकते हैं। कपल अगर वैलेंटाइन मनाने के लिए जा रहा है तो उत्तराखंड के लैंसडाउन जा सकता है। लैंसडाउन दिल्ली से लगभग 250 किमी की दूरी पर है। बस या ट्रेन से यहां पहुंचने के लिए आपको 500 से 1000 रुपये तक खर्च करने हो सकते हैं। 500 से 800 रुपये में आपको एक रात के लिए कमरा मिल जाएगा। लैंसडाउन में पार्टनर के साथ खूबसूरत वादियों को देखते हुए आप गरमा गरम कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं।