यदि आपकी विदेश घूमने की दिल से तमन्ना है लेकिन आपका बजट उतना नहीं है तो आप निराश न होइए, विदेश में कई सारी जगहें ऐसी हैं, जहां पर आप बजट में यात्रा कर सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आपको आसानी से रहने- खाने की सुविधाएं बहुत कम दाम में मिल सकती हैं। इन देशों में देखने को बहुत कुछ है। प्राकृतिक सौंदर्य हो या ऐतिहासिक इमारतें, सबकुछ यहां पर आपको देखने को मिल सकेगी। अगली स्लाइड्स से जानिए किन देशों में इस वर्ष बजट ट्रिप करना आपके लिए रहेगा आसान।