जरूरी तो नहीं हर कोई ठंड देखना चाहता हो। क्योंकि पहाड़ों पर कुछ जगह बहुत ज्यादा ठंड होती है। तो अगर आप ठंड के मौसम में किसी ऐसी जगह जाना चाहते हों जहां पर सुहाना मौसम हो और सुंदर नजारे भी देखने को मिले तो बैग पैक कर लीजिए और निकल पड़िए इन खूबसूरत डेस्टिनेशन की ओर। जहां के नजारे और मौसम दोनों ही दिल जीत लेंगे आपके।