भारतवासी एकबार को जल का सेवन न करें लेकिन चाय बिना तो यहां दिन की शुरुआत ही नहीं होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोग एक ही दिन में दस-दस बार चाय पी जाते हैं, कुछ लोगों का दिमाग तो चाय पिए बिना काम ही नहीं करता है, चाय के सेवन से कई लोगो का सिर दर्द ठीक हो जाता है। कुलमिलाकर यदि कहें कि हिंदुस्तानी चाय के दीवाने होते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है। वर्तमान में पूरे विश्व में चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले देशों में भारत का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। पूरे विश्व में 70 प्रतिशत चाय सिर्फ भारतीय ही पीते हैं। चाय पीना जितना अच्छा लगता है, उतना ही अच्छा चाय के बागानों में टहलना भी लगता है। आप चाय के बागानों से ताजा चाय लेकर आ सकते हैं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं देश के प्रसिद्ध चाय बागानों के बारे में।