भारतवासी अपने विचित्र कारनामों के कारण भी जाने जाते हैं। इस देश में प्रतिदिन कहीं न कहीं, किसी न किसी के द्वारा कुछ न कुछ विचित्र हो ही रहा होता है। इस देश में पशुपालन का बेहद महत्व है। कुछ लोग गाय पालते हैं, कुछ कुत्ता-बिल्ली लेकिन महाराष्ट्र के शेतपल गांव में लोग सांप पालते हैं और सांपों में भी कोई साधारण प्रजाति नहीं बल्कि कोबरा पालते हैं। यह सांपों लोगों के साथ ही घरों में रहते हैं, जिनको देखने के लिए लोग दूर- दूर से यहां आते हैं। शेतपल गांव पुणे से लगभग 200 किमी दूर है। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए शेतपल गांव से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें।