Cheapest Market: अलग-अलग तरीके के कपड़े पहनने का शौक तो हम सभी को होता है। कई लोग आए दिन मॉल्स में जाकर शॉपिंग करते हैं, तो कई लोग रुपये के अभाव में अपने पैर पीछे खींच लेते हैं। ऐसे में हम आपको कानपुर के ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे जहां आपको महज 10 रुपये में भी कपड़े मिल जाते है। दरअसल, कानपुर एक ऐसा जिला है, जहां का बाजार काफी ज्यादा चर्चित है।
कुछ समय पहले तक यहां कई कपड़ा मील भी थीं, जहां से देश दुनिया में कपड़े भेजे जाते हैं। इस वजह से जिले में भी काफी सस्ते दामों में कपड़े मिल जाते थे। भले ही आज इस काम में थोड़ी कमी आ गई हो लेकिन इसके बाद भी आज भी कानपुर में कई ऐसे बाजार हैं, जहां, बेहद कम दामों में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। आइए देर ना करते हुए आपको भी इन बाजारों के बारे में बताते हैं।
कुछ समय पहले तक यहां कई कपड़ा मील भी थीं, जहां से देश दुनिया में कपड़े भेजे जाते हैं। इस वजह से जिले में भी काफी सस्ते दामों में कपड़े मिल जाते थे। भले ही आज इस काम में थोड़ी कमी आ गई हो लेकिन इसके बाद भी आज भी कानपुर में कई ऐसे बाजार हैं, जहां, बेहद कम दामों में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। आइए देर ना करते हुए आपको भी इन बाजारों के बारे में बताते हैं।