Pre Wedding Photoshoot In Delhi: शादी के खास पल को यादगार बनाने के लिए फोटो और वीडियो शूट का दौर पुराना है लेकिन पिछले कुछ सालों में प्री वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड बढ़ा है। प्री वेडिंग फोटोशूट शादी से पहले होने वाला फोटोशूट है, जिसमें कपल एक दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक और मजेदार पोज देकर तस्वीरें क्लिक कराते हैं। प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कपल सिर्फ सुंदर आउटफिट ही नहीं, बल्कि खूबसूरत जगह का भी चयन करते हैं।
प्री-वेडिंग फोटोशूट में केवल कपल की तस्वीरें क्लिक होती हैं ,जिसमें कपल के कुछ रोमांटिक मोमेंट कैप्चर होते हैं। फोटोशूट के लिए किसी रोमांटिक माहौल वाली जगह का चयन करते हैं। जिन कपल की शादी कुछ महीनों में होने वाली है, वह प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए लोकेशन की तलाश में होंगे। गर्मी के मौसम में किसी ऐसी जगह की तलाश करें जहां आपकी तस्वीरें सुंदर आएं। इसके लिए दिल्ली एनसीआर में कुछ विकल्प मिल जाएंगे। यहां दिल्ली एनसीआर की उन जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां कपल गर्मियों में प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं।