पार्टनर को करीब से जानना
- आप अपने पार्टनर को सही तरीके से जानना चाहते हैं तो, उनके साथ ट्रेवल करें। हो सकता है आप अपने पार्टनर को कई सालों से जानते हो, परंतु कभी- कभी दुनिया की भी़ड़ में हमारा पार्टनर हमसे खुलकर अपनी बातें कह नहीं पाता है। ट्रेवलिंग के दौरान हमें अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। इस यात्रा में हम अपने पार्टनर के साथ अकेले होंगे और हम अपने दिल की सभी बातें खुलकर कर सकेंगे। यहीं नहीं हमारा पार्टनर भी हमसे अपने मन की बातें कह पाएगा। यह यात्रा हमारी दूरियों को नजदीकियों में बदल देगी।