दफ्तर में बहुत जरूरी है कि बॉस और आपके संबंध अच्छे रहें नहीं तो काम को लेकर कई बार गलतफहमियां होना, नाराजगी होना, आपके जीवन का हिस्सा बनने लगेगा। यदि बोस और आपके बीच काम को लेकर तालमेल सही रहेगा तो आपको भी आगे बढ़ने में समस्या नहीं आएगी और बॉस को भी काम को लेकर चिंता नहीं रहेगी। यदि ऑफिस में बॉस गुस्सा करते हैं तो वह यूं ही नहीं करते हैं, उनके पास गुस्सा करने के लिए वजह होती हैं। हमारे द्वारा कई सारी हरकतें ऐसी हो जाती हैं, जो कि उन्हें चिढ़ा देती हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए किन आसान तरीकों से आप जीत सकते हैं बॉस का दिल।