Rose Day 2023 Date : वैलेंटाइन डे 14 फरवरी हो है। हालांकि वैलेंटाइन डे से पहले ही प्यार का सप्ताह शुरू हो जाता है। मोहब्बत के चरण दर चरण को पार करते हुए आखिरी दिन वैलेंटाइन मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। वैलेंटाइन सप्ताह के पहले दिन रोज डे मनाते हैं। रोज डे यानी गुलाब वाला दिन। गुलाब को अहसास जाहिर करने का प्रतीक मानते हैं। दरअसल किसी को कोई खास रंग का गुलाब देकर अपने दिल की बात इशारों में कही जा सकती है। हर रंग के गुलाब के अलग मायने होते हैं। तरह तरह के गुलाबों से बाजार संज जाती है। अलग अलग रंगों के गुलाब सिंगल्स के दिल में भी प्यार की आस जगाते हैं। लेकिन रोज डे केवल प्रेमी जोड़ों का दिन नहीं। इस दिन को हर कोई मना सकता है। रोज डे को मनाने के पीछे का कारण और सेलिब्रेशन का सही तरीका जानकर आप भी मना सकते हैं। आइए जानते हैं वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से ही क्यों होती है? क्या है रोज डे का इतिहास और प्रेमियों के लिए क्यों है गुलाब खास?
कब है रोज डे?
वैलेंटाइन सप्ताह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। रोज डे वैलेंटाइन सप्ताह के पहले दिन मनाते हैं, यानी 7 फरवरी को रोज डे होता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को, दोस्त को या किसी खास को गुलाब देकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं।
क्यों मनाते हैं रोज डे?
गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। गुलाब के रंग भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। वैलेंटाइन सप्ताह अपने दिल की बात जाहिर करने का मौका देता है। इसलिए प्रेमी जोड़ों के लिए रोज डे खास होता है। वह अपने प्रिय को गुलाब देकर दिल में छिपे इश्क का इजहार इशारों में कर सकते हैं। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे गुलाब दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, या किसी को बहुत सम्मान देते हैं, या अपने दुश्मन से गिले शिकवे मिटाकर हाथ मिलाना चाहते हैं तो भी खास रंग के गुलाब के फूल देकर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
रोज डे का इतिहास
वैलेंटाइन सप्ताह में रोज डे को मनाने की एक खास कहानी है। मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद हुआ करते थे। उन्हें खुश करने के लिए जहांगीर रोजाना एक टन ताजे गुलाब के फूल नूरजहां के महल भिजवाते थे। उनकी प्रेम कहानी काफी प्रसिद्ध थी।
एक कहानी महारानी विक्टोरिया के दौर की है। उस समय के लोग अपनी भावनाएं जताने के लिए गुलाब का फूल एक दूसरे को देते थे। इसी परंपरा के तहत वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है।
गुलाब के रंगों के मायने
लाल रंग का गुलाब- जिससे मुहब्बत का इजहार करना चाहते हैं, उसे दें।
गुलाबी रंग का गुलाब- बेस्ट फ्रेंड को देकर दोस्ती को गहरा बना सकते हैं।
पीले रंग का गुलाब - किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो उसे पीला गुलाब दें।
नारंगी रंग का गुलाब- किसी को पसंद करते हैं, नारंगी रंग का गुलाब देकर उसके सामने जाहिर करें।
सफेद रंग का गुलाब- माफी मांगना चाहते हैं।