Propose Day 2023: हर साल प्यार का सात दिवसीय पर्व फरवरी माह में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है। वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग जिसे पसंद करते हैं, उसे दिल की बात बताते हैं। प्रपोज डे को प्यार के इजहार का खास मौका माना जाता है। लोग अपने दोस्त या क्रश से इजहार ए मुहब्बत करने के लिए वैलेंटाइन डे का इंतजार करते हैं। अगर आप कभी किसी को पसंद करते हैं और उसे दिल की बात बताना चाहते हैं तो प्रपोज डे के दिन इजहार कर दें। हालांकि प्यार का इजहार आसान नहीं। दिल की बात इस तरह कही जानी चाहिए कि सामने वाले के दिल को छू जाए और वह आपके प्रेम प्रस्ताव को इनकार न कर पाएं। इसलिए अगर आप इस प्रपोज डे पर प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो कुछ रोमांटिक तरीकों को अपनाएं ताकि आपका पार्टनर झट से प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार कर लें। ये रहे प्रपोज करने के रोमांटिक आइडिया।
रोमांटिक जगह
प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कहीं भी प्रपोज न करें। यह खास जगह पर खास तरीके से होना चाहिए। इसलिए किसी ऐसी जगह का चयन करें जो पार्टनर को पसंद आए। जगह का चयन करते समय ध्यान रखें कि बहुत अधिक भीड़भाड़ वाली जगह न हो। शांत और रोमांटिक माहौल में जब आप अपने क्रश को दिल की बात बताएं तो उनका पूरा ध्यान आपकी बातों पर हो।
तोहफा दें
प्रपोज करने जा रहे हैं तो खाली हाथ न जाएं। पार्टनर के लिए कोई तोहफा, चॉकलेट या गुलाब का फूल लेकर जा सकते हैं। तोहफा देकर आप उनके मूड को अच्छा कर सकते हैं। तोहफे सभी को पसंद होते हैं। जरूरी नहीं कि तोहफा महंगा हो, उनकी पसंद का छोटा सा तोहफा भी पार्टनर को इम्प्रेस कर सकता है।
लंच या डिनर
इजहार ए मुहब्बत करने से पहले थोड़ी पेट पूजा भी जरूर कर लें। पार्टनर को कहीं बाहर ले जा रहे हैं तो उनकी पसंद का लंच या डिनर ऑर्डर करें। जब वह आपको उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए देखेंगे तो आपके प्यार को भी महसूस करेंगे। एक अच्छा डिनर और रोमांटिक माहौल प्रेम प्रस्ताव को बेहतर बना देगा।
सरप्राइज दें
प्यार का इजहार करने से पहले उन्हें अपने और उनके रिश्ते की गहराई बातों ही बातों में जाहिर करें। इसके लिए आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। आप उन्हें आपका और उनका कोई वीडियो दिखा सकते हैं, कोई रील या तस्वीर। चाहें तो आपके और उनकी दोस्ती की खूबसूरत यादों का एल्बम भी बनाकर उन्हें दिखा सकते हैं। जब वह आपके साथ अपनी बाॅन्डिंग को तस्वीरों और वीडियो में देखेंगे तो उन्हें भी आपके साथ बिताए सारे पल याद आ जाएंगे और वह भी महसूस करेंगे कि आप दोनों एक दूसरे के जीवन में बहुत खास हैं।