जब हम किसी को पसंद करते हैं और जल्द ही उसके साथ एक नई राह पर चलने के सपने संजोने लगते हैं तो हम पहले से ही अपने पार्टनर और उस रिश्ते से कई सारी उम्मीदें करने लगते हैं जो कि आगे चलकर कई बार रिश्तों के विनाश की वजह भी बनती हैं। आपको प्रेम में पड़ने से पहले हमेशा अपने दिल और दिमाग को खाली रखना होगा क्योंकि अपनी कहानी आपको खुद से लिखना है। यदि आपके दिमाग में पहले से ही कोई कहानी है तब तो आप अपनी प्रेम कहानी का स्वतंत्र लेखन कर ही नहीं सकते, जो कि आगे चलकर आप दोनों के लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं वे महत्वपूर्ण बातें जिनका प्यार में पड़ने से पहले रखना होता है ध्यान।