कई बार गुस्से या तनाव में हम अपने पार्टनर को ऐसा कुछ कह जाते हैं जो कि हम जानबूझकर नहीं कहते हैं लेकिन गलत होता है। शायद कहने वाला तो उसे कहकर भूल जाता है लेकिन सुनने वाले के दिमाग में वो कुछ इस तरह घर जाती है कि थोड़े ही समय में उसका प्रभाव रिश्ते व एक-दूसरे के प्रति होने वाले व्यवहार में स्पष्ट दिखाई देने लगता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि समय के साथ इस तरह की अनकही नाराजगी और शिकायतों को मिटा लिया जाए और रिश्ते को पहले की ही तरह खूबसूरत बना लिया जाए। अगली स्लाइड्स से जानिए किस तरह का रवैया अपनाने से नहीं बिगड़ते हैं रिश्ते।