दोस्ती का सबसे मुख्य नियम ही यह है कि उसमें सच्चाई हो, आपका दोस्त आपके प्रति अपने दिल को साफ रखता हो, यदि दोस्ती में थोड़ी भी चतुराई है या कोई नकारात्मक भाव है तो ऐसे दोस्त पर आप विश्वास नहीं कर सकते क्योंकि आपके साथ किसी भी वक्त विश्वासघात हो सकता है। हमारे आस-पास बहुत सारे दोस्त होते हैं और ये हमारी ऊर्जा को प्रभावित भी करते हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि हमारे दोस्ते सच्चे एवं अच्छे हो क्योंकि यदि ऐसा नहीं है तो हम हमेशा परेशान ही रहेंगे। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानते हैं कि किन बातों के आधार पर हम सच्चे और झूठे दोस्तों में पहचान कर सकते हैं।