Eid 2023 Gift Ideas: माह ए रमजान का पाक मौका है । रमजान के महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं । इस महीने के तुरन्त बाद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद मनाई जाती है । रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं । अगर आप भी अपने रिस्तेदारों, दोस्तों या किसी प्रिय को ईद में तोहफे देना चाहते हैं तो यहाँ आपको कम पैसों में अच्छे गिफ्ट आइडिया बताये जा रहे हैं । वैसे तो बाजार में तमाम गिफ्टस मौजूद है जिन्हें आप ईद पर करीबियों को उपहार में दे सकते हैं, पर हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स आइडिया बता रहे हैं जो बजट में मिल जाएंगे ।
इत्र
ईद के मौके पर आप अपने पार्टनर, दोस्त या परिजन को तोहफे में इत्र दे सकते हैं । परंपरागत तौर पर दक्षिण पूर्व एशिया में मेहमानों को विदा करते समय तोहफे में इत्र ही दिया जाता है तो आप भी ईद पर करीबियों के जीवन में सुगंध लाने के लिए इत्र या परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।
ज्वेलरी
महिलाओं को गहने काफी पसंद होते हैं अगर आप अपनी पत्नी को या फिर घर की अन्य महिलाओं को गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें ईदी के रूप में गहने दे सकते हैं उनके लिए अंगूठी ईयररिंग नोज पिन ब्रेसलेट बेहतर पसंदीदा तोहफा होगा ।
इस्लाम संबंधी किताब
अगर आप चाहें तो दोस्तों, रिश्तेदारों, बच्चों या अपने किसी भी प्रियजन को ईद के मौके पर तोहफे में इस्लामिक संस्कृति से जुड़ी किताबें दे सकते हैं। मोहम्मद साहब की कहानियां और इस्लामिक शिष्टाचार को समझाने वाली किताबें भी विकल्प हैं ।
फिटनेस ट्रैकर
ईद पर तोहफे में अपने प्रियजनों को कोई ऐसा गिफ्ट दे जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद हो । जैसे ब्लड प्रेशर या दिल की धड़कन की जांच करने और फिटनेस ट्रेकिंग के लिए आप उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं।