क्या एक लड़का और लड़की केवल 'दोस्त' हो सकते हैं?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Wed, 20 Jan 2021 09:14 AM IST
दो लड़कों के बीच की मित्रता या दो लड़कियों की मित्रता समाज के लिए हमेशा से बहुत सामान्य रही है लेकिन दोस्ती यदि लड़के और लड़की के बीच है तो इस रिश्ते को समाज तरह-तरह से देखता है। लेकिन दोस्ती का रिश्ता कभी भी लिंग नहीं देखता, वह तो स्नेहभाव और विश्वसनीयता से पोषित होता है। पर इसमें कोई दो राय नहीं कि लड़का और लड़की की दोस्ती, मित्रता के अन्य संबंधों से बिल्कुल भिन्न होती है। कई बार दोस्ती प्रेम की ओर अग्रसर भी होने लगती है लेकिन हर विपरीत लिंग की मित्रता में यह नहीं होता है। दुनिया में कई सारे उदाहरण ऐसे हैं, जहां मित्रता सिर्फ लंबे समय से अच्छी मित्रता तक ही सीमित है। यदि आपको भी अपनी विपरीत लिंग की मित्रता में यह लक्षण नजर आते हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि आप और आपका या आपकी दोस्त सिर्फ अच्छे दोस्त ही हैं।