देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में भी हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। देशवासियों के लिए इसकी वैक्सीन आने में अभी कुछ महीने की देरी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं। ऐसे में वैक्सीन आने तक हमें किसी भी स्तर पर लापरवाही महंगी पड़ सकती है। फिलहाल फेस्टिव सीजन यानी त्यौहारों का समय चल रहा है। हाल ही में दशहरा बीता है और अब दिवाली आने वाली है। बाजार और शॉपिंग मॉल्स भी खुल चुके हैं और जमकर खरीदारी भी हो रही है। लेकिन घर से बाहर निकलने से लेकर खरीदारी करने तक और सामान लेकर वापस घर आने तक हमें कोरोना से बचने के लिए तमाम सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।