मीठे का स्वाद तो हर किसी को पसंद आता है। फिर बात अगर हलवे की हो तो कहने ही क्या। वैसे तो सूजी से लेकर गाजर और मूंग का हलवा तो लगभग हर किसी ने खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी खजूर से बना हलवा खाया है। अगर नहीं तो घर पर आज ही बनाएं खजूर से बना हलवा। मीठे के शौकीन लोग इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़े पहनकर ही नहीं इस हलवे से भी शरीर को गर्म रख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह हलवा।