मौसम में बदलाव जारी है और दिन पर दिन सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस बदलाव का इंसान के शरीर पर बहुत प्रभाव पड़ता है और बीमारी के चपेट में आ जाता है। इस बदलते मौसम में बड़ा संख्या में लोग सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाते हैं। सामान्य रूप में सर्दी-जुकाम करीब 7 से 10 दिनों तक रहता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खे से लेकर दवाइयों का इस्तेमाल लोग करते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से 7 ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे, जिनका सेवन सर्दी-जुकाम की समस्या के दौरान करना बहुत लाभदायक होता है।