हाल के दशकों में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा है और एक-दूसरे से जोड़े रखनेवाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन(एप) भी खासी संख्या में बढ़े हैं। अक्सर हम फेसबुक, व्हॉट्सएप जैसे एप पर अपनों से चैटिंग करते हैं। दोस्तों से, रिश्तेदारों से या फिर ऑफिस के सहकर्मियों या बॉस से भी। एक अध्ययन में यह सामने आया है कि अपनों से कॉल पर बात करने से ज्यादा हम चैटिंग या टेक्स्ट मैसेज में लिखकर (टाइप कर) बात कर रहे हैं। हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल मैसेज करने, चैट करने के लिए ज्यादा कर रहे हैं और कॉल या वीडियो कॉल बहुत कम कर रहे हैं। इस कारण हमारी सोशल बॉन्डिंग कमजोर हो रही है यानी रिश्ता कमजोर पड़ रहा है।