{"_id":"6479c24e0e38ab31080383fc","slug":"what-causes-stomach-pain-and-cramps-know-how-it-could-be-serious-symptoms-in-hindi-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gastrointestinal: पेट में दर्द-ऐंठन कुछ मामलों में गंभीर रोगों का हो सकता है संकेत, इन लक्षणों पर दें ध्यान","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Gastrointestinal: पेट में दर्द-ऐंठन कुछ मामलों में गंभीर रोगों का हो सकता है संकेत, इन लक्षणों पर दें ध्यान
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Fri, 02 Jun 2023 05:20 PM IST
पेट की दिक्कतें कई कारणों से हो सकती हैं। अपच-एसिडिटी के कारण दर्द-पेट फूलने से लेकर पाचन की गंभीर समस्याओं में भी इससे मिलते-जुलते लक्षण देखे जा सकते हैं। यही कारण है कि अगर आपको पेट की कोई भी समस्या होती रहती है तो इस बारे में किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना आवश्यक हो जाता है।
डॉक्टर कहते हैं, कई बार पेट के दर्द को सामान्य मानकर अनदेखा करना भारी पड़ सकता है, यह गंभीर गैस्ट्रोइंटस्टाइनल समस्याओं का संकेत भी हो सकती है जिसमें त्वरित उपचार जरूरी होता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पेट की सामान्य हो या गंभीर, दोनों प्रकार की समस्याओं में मिलते-जुलते लक्षण हो सकते हैं। यही कारण है कि इसका सही निदान और समय पर इलाज आवश्यक है। आइए जानते हैं कि किन लक्षणों को अनदेखा करना आपके लिए समस्याकारक हो सकता है?
2 of 5
पेट दर्द के कारण
- फोटो : iStock
विज्ञापन
खाने के बाद पेट में दर्द होना
भोजन के बाद पेट में होने वाला दर्द काफी सामान्य है, आमतौर पर यह अधिक खाने या गैस के कारण हो सकता है। पर कुछ स्थितियों में इसे क्रोहन डिजीज का एक सामान्य लक्षण भी माना जाता है। अगर आपको अक्सर भोजन के बाद पेट दर्द की दिक्कत होती रहती है तो इस बारे में किसी डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
क्रोहन डिजीज, आंतों से संबंधित रोग है जिसमें आपके गैस्ट्रोइंटस्टाइनल ट्रैक्ट में सूजन हो जाती है। इसपर ध्यान न दिया जाए तो सूजन के बढ़ने और अन्य पाचन अंगों को भी प्रभावित करने का जोखिम हो सकता है।
विज्ञापन
3 of 5
पेट में अल्सर की समस्या
- फोटो : Pixabay
पेट में सूजन या अक्सर फूलने की दिक्कत
यदि आपका पेट अक्सर सूजा हुआ रहता है तो सामान्यतौर पर इसे गैस माना जाता है। हालांकि अगर लंबे समय तक यह दिक्कत बनी रहती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे पेट में ऊतकों की वृद्धि, किसी प्रकार का संक्रमण या हर्निया आदि।
आपकी आंतों में अगर कोई समस्या होती है तो भी पेट फूला हुआ रह सकता है। ऐसी स्थिति में आपको ऐंठन, भूख न लगने और शौच करने में भी परेशानी हो सकती है। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
4 of 5
पेट में अल्सरऔर दर्द
- फोटो : pixabay
विज्ञापन
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द
पेट के अलग-अलग हिस्सों में दर्द के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। जैसे पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द को अपच और पित्त की समस्याओं से जोड़कर देखा जाता है। हालांकि अगर ये समस्या आसानी से ठीक नहीं होती है तो इसके लिए पित्ताशय की थैली में होने वाली समस्याओं को भी एक कारण माना जा सकता है।
आमतौर पर ऐसा तब होता है जब पथरी के कारण आपके पित्ताशय की थैली से पित्त का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है। पथरी की समस्याओं का समय पर उपचार किया जाना आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
पेट की समस्याओं पर गंभीरता से दें ध्यान
- फोटो : iStock
विज्ञापन
हमेशा पेट भरा हुआ महसूस करना
भोजन के एक-दो घंटे तक आपका पेट भरा हुआ होना सामान्य है पर अगर आपको ऐसी दिक्कतें अक्सर बनी रहती हैं तो संभव है कि ये अल्सर या जीईआरडी (गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग) के कारण हो रहा हो। मधुमेह की समस्या के शिकार लोगों में इस तरह के लक्षण अधिक होते रहते हैं। कुछ प्रकार के कैंसर, ओवरी की समस्याओं या पैंक्रियाटिक रोग के कारण भी आपको अक्सर पेट भरा हुआ महसूस होता रह सकता है।
----------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।