कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी वैक्सीन को लेकर दुनिया के कई देशों से अच्छी खबरें सामने आ रही है। रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है। तमाम सवालों और आरोपों के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी बेटी को वैक्सीन लगवाने की खबर दुनिया को दी है। इधर भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, इस्रायल आदि देश भी वैक्सीन बनाने के काफी करीब हैं। लेकिन क्या वैक्सीन से कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी? विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा कहना जल्दबाजी होगी कि वैक्सीन निश्चित और अंतिम उपाय साबित होगी।