किडनी हमारे शरीर से समस्त विषैले तत्वों को बाहर करती है लेकिन कई बार यदि यह प्रक्रिया सही ढंग से नहीं हो पाती है तो किडनी में पथरी हो जाती है। पथरी ज्यादातर उन लोगों को होती है जो बहुत कम मात्रा में पानी पीते हैं। जब नमक और खनिज इकट्ठा होने लगते हैं तो वे थोड़े समय में पथरी बन जाते हैं। किडनी में जैसे ही पथरी का निर्माण होता है ऐसे में मनुष्य को असहनीय पीड़ा होने लगती है। कई बार चिकित्सक इसे ऑपरेशन से निकालने की सलाह देते हैं लेकिन यदि आप ऑपरेशन नहीं कराना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को धैर्य के साथ अपनाकर पथरी को खत्म कर सकते हैं।