उम्र के साथ-साथ शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, चाहे वो महिला हों या पुरुष। वैसे अक्सर यह देखा गया है कि 20-25 साल की उम्र के युवा किसी भी काम को करने में काफी फुर्ती दिखाते हैं, लेकिन वही अगर उनकी उम्र 30 के पार हो जाए तो शरीर में थोड़ी सुस्ती आ जाती है। इस दौरान शरीर को पहले जैसा फिट रखना काफी चुनौती भरा काम बन जाता है। ऐसे में लोगों को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, ताकि शरीर फिट रहे और आप उम्र बढ़ने के साथ होने वाली बीमारियों से बचे रहें। तो अगर आप भी 30 साल से ऊपर के हैं तो इन चीजों को खाने से परहेज करें, नहीं तो सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।