वैसे तो यदि आपको कोई भी बीमारी पहले से है तो कोरोना के होने की संभावना सामान्य लोगों की तुलना में थोड़ी बढ़ जाती है। लेकिन यदि उच्च रक्तचाप और शुगर की समस्या है तब तो आपके शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता काफी हद तक कमजोर हो सकती है, जो कि वर्तमान में किसी खतरे से कम नहीं है। द लांसेंट जर्नल के एक अध्ययन के मुताबिक जिन्हें उच्च रक्तचाप है, कोरोना वायरस से उनकी जान जाने तक की संभावनाएं रहती हैं। यह शोध मरे हुए लोगों पर हुआ था जिसमें सबसे अधिक मरीज पहले से उच्च रक्तचाप का शिकार थे। शुगर वाले मरीजों के लिए बहुत जरूरी है कि वे अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं अन्यथा उनके लिए भी जोखिम तो है ही। अगली स्लाइड्स से जनिए किन उपायों से उच्च रक्तचाप और शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है।