यदि हम कोई भी नई चीज 21 दिन तक करते हैं तो वो हमारी आदत बन जाती है और लंबे समय तक फिर यह नई आदत नहीं छूटती। कोरोनाकाल में तो हमने कितनी सारी नई आदतों का स्वगात किया है जो कि कोरोना वैक्सीन आने के बावजूद भी नहीं छूटने वाली है। हालांकि इन आदतों के ऐसे ही रहने से भविष्य में कई सारे फायदे तो होंगे ही साथ ही हम सभी मिलकर एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया के निर्माण में भी अपना योगदान दे पाएंगे। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए उन आदतों के बारे में जो की भविष्य के लिए हैं बहुत अच्छी।