कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए कई देशों ने वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें से भारत और चीन भी एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहां एक तरफ दुनिया के कई देश भारत की वैक्सीन पर भरोसा जताते हुए इसकी मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पहले से कोरोना वायरस की कई अहम जानकारियों को छिपाने जैसे गंभीर आरोप से घिरे चीन को वैक्सीन को लेकर भी झटका लगा है क्योंकि ज्यादातर देश ड्रैगन की वैक्सीन की जगह भारत के टीके के ऑर्डर दे रहे हैं। लेकिन शायद आप इसके पीछे की वजह से वाकिफ न हो। तो चलिए आपको इसके पीछे की असल वजह बताते हैं।