कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत समेत दुनियाभर के कई देशों से वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। भारत में आईसीएमआर और भारत बायोटेक, जायडस कैडिला समेत कई कंपनी और संस्थाएं वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं। वहीं, ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, इस्रायल, चीन समेत अन्य देश भी वैक्सीन बनाने के काफी करीब हैं। रूस ने दुनिया की पहली वैक्सीन बना लेने का दावा किया है। बुधवार, 12 अगस्त यानी कल ही इस वैक्सीन का पंजीकरण कराने की पूरी तैयारी है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। लेकिन इस वैक्सीन पर तमाम सवाल और बवाल उठ रहे हैं।