परिवार में यदि कोई भी अस्वस्थ हो जाता है तो हम बहुत जल्दी घबरा जाते हैं और यह साल तो फिर पूरा कोरोना को ही समर्पित है। ऐसे में यदि घर का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ जाता है और घर पर ही उपचार हो रहा है तो हिम्मत न हारें, मरीज के सामने तो बिल्कुल कमजोर न पड़ें। समय है कि परिपक्वता दिखाते हुए आप सारी चीजों का संभालें, घर में सभी की सेहत का ध्यान रखें। ऐसी स्थिति में कई सारे प्रश्न भी दिमाग में आते हैं, जैसे क्या अब सभी सदस्यों को घर में दिनभर मास्क पहनना होगा, किन वस्तुओं को कब-कब सैनिटाइज करना होगा आदि। अगली स्लाइड्स के माध्यम से हम आपके सभी प्रश्नों को हल कर देंगे।