सर्दियों के मौसम में धूप में घूमना कितना आनंददायी लगता है न, शरीर को गर्म रखने के साथ इसे विटामिन-डी के सबसे कारगर स्रोतों में से भी एक माना जाता है जो हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। पर क्या आप जानते हैं कि हर मौसम में यह आपके लिए जरूरी है। सूर्य की हल्की रोशनी में रोजाना कुछ देर बिताने की आदत आपके लिए कई तरह से लाभकारी हो सकती है।
अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि कई गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी इससे लाभ हो सकते हैं। यह आपमें हृदय संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने का भी एक कारगर तरीका हो सकता है।
शोध के मुताबिक सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से त्वचा नाइट्रोजन ऑक्साइड रिलीज करती है, जिससे धमनियां फैलती हैं और रक्तचाप कम होता है। इसके अलावा इसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम, स्ट्रेस को भी कम करने में फायदेमंद पाया गया है। आइए जानते हैं कि नियमित रूप से धूप सेंकना शरीर के लिए किस-किस प्रकार से फायदेमंद हो सकता है?
अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि कई गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी इससे लाभ हो सकते हैं। यह आपमें हृदय संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने का भी एक कारगर तरीका हो सकता है।
शोध के मुताबिक सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने से त्वचा नाइट्रोजन ऑक्साइड रिलीज करती है, जिससे धमनियां फैलती हैं और रक्तचाप कम होता है। इसके अलावा इसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम, स्ट्रेस को भी कम करने में फायदेमंद पाया गया है। आइए जानते हैं कि नियमित रूप से धूप सेंकना शरीर के लिए किस-किस प्रकार से फायदेमंद हो सकता है?