भागदौड़ भरी जीवनशैली और अनियमित खानपान की वजह से पेट संबंधी समस्याओं का होना आम बात है। खासकर गैस और एसिडिटी की समस्या हो तो किसी काम में मन नहीं लगता है। पेट में बनने वाली गैस कई बार सिर में तो कई बार शरीर के अन्य हिस्से में भी चढ़ जाती है। ऐसे में दर्द, सिर चकराने और उल्टियां आने की भी समस्या होने लगती है। समय से खानपान नहीं हो पाने से, ज्यादा तला-भुना और बाहर का खाना खाने से, देर रात तक जागने से, चाय का ज्यादा सेवन करने आदि कारणों से पेट में गैस बनने की समस्या होने लगती है। पेट की ऐसी समस्याओं में घरेलू नुस्खे भी बड़े काम आते है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से: