हींग का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद आपके घर में इसका इस्तेमाल भी होता होगा। दरअसल, कच्ची हींग का स्वाद लहसुन जैसा होता है, लेकिन जब इसे व्यंजन में पकाया जाता है तो यह उसके स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। हालांकि आप भले ही इसका इस्तेमाल एक मसाले के तौर पर करते हों, लेकिन क्या आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में पता है। इसके बहुत ही चमत्कारी फायदे हैं, खासकर पेट के लिए। हींग को पेट के लिए वरदान से कम नहीं माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से मुक्ति दिलाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे...