दूध के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में हम सभी वाकिफ हैं। कैल्शियम, आयोडीन, पौटेशियम, फॉस्फोरस और विटामिन डी के गुणों से भरपूर दूध हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इसके साथ ही दूध के सेवन से शरीर में पानी की भी कमी नहीं होती है। लेकिन इन सब चीजों के बावजूद भी मन में एक उलझन हमेशा बनी रहती है कि दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा। अगर आप भी ठंडे और गर्म दूध को लेकर परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको गर्म और ठंडे दूध के फायदों के बारे में बताएंगे।
अच्छी नींद के लिए गर्म दूध
अगर आप अनिंद्रा की समस्या से परेशान हैं तो आपको रोजाना सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध पीना चाहिए। दूध में पाए जाने वाला एमिनो एसिड सेरोटोनिन और मेलाटोनिन केमिकल के स्राव को बढ़ाता है, जिससे आपको आराम मिलता है और अच्छी नींद आती है।
मासिक धर्म के समय
मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के मूड में बदलाव देखने को मिलता है। अगर आप भी कुछ ऐसा महसूस कर रही हैं तो एक गिलास गर्म दूध पी लीजिए। ऐसा करने से आप बेहतर महसूस करेंगी।
सर्दी-जुकाम में
दूध और शहद को एक साथ मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या में बड़ा जल्दी आराम मिलता है। दूध और शहद को एक साथ मिलाने से यह एंटी-बैक्टीरियल बन जाता है और वायरल समस्याओं में राहत पहुंचाने का काम करता है।
पेट से जुड़ी समस्या में
ठंडे दूध का सेवन आपको एसिडिटी की समस्या में राहत पहुंचा सकता है। एसिडिटी होने पर पेट में जलन होते रहता है। ऐसे में ठंडा दूध पीने से राहत मिलता है। इसके साथ ही कैल्शियम से भरपूर दूध शरीर में एसिड बनने से रोकता है और पेट में बनने वाले अतिरिक्त एसिड को सोखने का काम करता है।