कोरोनाकाल में तरह-तरह के मास्क का उपयोग करके हम सभी कहीं न कहीं मास्क विशेषज्ञ बन चुके हैं। हम अपनी त्वचा के अनुसार समझने लगे हैं कि कौनसा मास्क हमें तकलीफ पहुंचाएगा और कौनसा मास्क हम लंबे समय तक पहनकर रख सकते हैं। बाजार में विभिन्न मास्क उपलब्ध हैं और आए दिन कोई नया वाट्सअप फॉरवर्ड आ जाता है जो हमें बताता है कि कौनसा मास्क पहनना चाहिए। लेकिन मास्क का प्रकार, त्वचा, चयन यह सभी बातें उतना महत्व नहीं रखती जितना महत्व इस बात का है कि किस तरह के मास्क को पहनने से कोरोना संक्रमण फैलने की कितनी संभावनाएं हैं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए अलग-अलग मास्क की क्षमताओं के विषय में।