यदि आप भी कोरोना के लक्षणों को सामान्य सर्दी, बुखार समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं। अस्पताल जाने के डर से जांच नहीं करवा रहे हैं, मन में धारणा बनाकर बैठे हैं कि आपको तो कोरोना हो ही नहीं सकता तो आप स्वयं के साथ अन्याय कर रहे हैं क्योंकि आगे चलकर आपको और आपके परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दिल्ली के श्री गंगा राम अस्पताल ने पिछले दिनों यह निरीक्षण किया है कि जिन मरीजों ने शुरुआती लक्षणों को हल्के में लिया है, आगे चलकर उन्हें कोरोना के खतरनाक दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं, कोरोना के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करने का क्या होता है प्रभाव।