कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को कई सारी चीजों के बारे में जानने का मौका मिला, जैसे कि वायरस क्या होते हैं, कैसे फैलते हैं, उनके खिलाफ वैक्सीन कैसे बनाई जाती है, आदि। इसके अलावा एक और चीज है, जिसके बारे में अभी भी ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं और वो ये कि रिसर्च यानी शोध के लिए जिन प्रयोगशालाओं यानी लैब का इस्तेमाल होता है, वो कितने प्रकार की होती हैं? आजकल बायो सेफ्टी लेवल-4 की लैब की चर्चा खूब हो रही है। दरअसल, कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से और कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने चीन के वुहान शहर का दौरा किया है, क्योंकि पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला यहीं पर सामने आया था और खास बात ये है कि यहां भी लेवल-4 की लैब मौजूद है। आइए जानते हैं लैब के कितने स्तर होते हैं और बायो सेफ्टी लेवल-4 की लैब की खासियत क्या होती है?