कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए बन रही वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है। कई देश तो बिना ट्रायल पूरा किए ही अपने नागरिकों को टीका लगा रहे हैं, जिसमें रूस और चीन शामिल हैं। अब कहा जा रहा है कि इंग्लैंड में तो सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है और वो भी अप्रैल 2021 तक। यह जानकारी लीक हुए सरकारी दस्तावेजों से मिली है। दस्तावेजों के मुताबिक, ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस अगले साल अप्रैल तक हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने की योजना बना चुकी है। वहीं सरकार ने नियामक एजेंसी से फाइजर की वैक्सीन को मूल्यांकन करने को कहा है।