कोरोना महामारी से दुनियाभर के लोग परेशान और डरे हुए हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है इससे होने वाली मौतें। पूरे विश्व में अब तक इसके संक्रमण से 14 लाख 65 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। भारत में चूंकि मौंतों का आंकड़ा कम है, लेकिन फिर भी इस महामारी को खत्म करना बेहद ही जरूरी है। इसके लिए वैक्सीन बनाने के काम में दुनियाभर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं, लेकिन वैक्सीन आखिर लोगों को कब मिलेगी, इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक बयान में कहा है कि अगले साल के पहले 3-4 महीनों में, इस बात की संभावना है कि हम देश के लोगों को वैक्सीन प्रदान कर सकेंगे।