कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का इंतजार अब और नहीं करना पड़ेगा। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में अगले महीने यानी दिसंबर से टीकाकरण शुरू होगा, जबकि भारत में अगले साल फरवरी तक कोई न कोई वैक्सीन आ जाएगी। इसके अलावा इंग्लैंड में लीक हुए सरकारी दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है कि वहां अप्रैल 2021 तक सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकती है। अब चूंकि वैक्सीन आने वाली है, तो लोगों के मन में इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे। आइए जानते हैं वैक्सीन के बारे में कुछ ऐसी बातें, जिन्हें आपको जरूर जाननी चाहिए।