भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब काफी कमी आई है। यहां पिछले सात दिन से दैनिक आधार पर कोविड के 20 हजार से भी कम मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि अब तक देशभर में एक करोड़ एक लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इससे कोरोना से स्वस्थ होने की दर और सुधरकर 96.50 फीसदी से ऊपर हो गई है। हालांकि अब इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम शुरू होगा, यानी 16 जनवरी से देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होगा। ऐसे में आइए जानते हैं टीकाकरण और वैक्सीन से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब...