पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। भारत में भी इसके संक्रमण के मामले अब 77 लाख से ऊपर हो चुके हैं जबकि एक लाख 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में लोगों को अब बस वैक्सीन का इंतजार है, ताकि इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा मिल सके और लोग फिर से पहले जैसी जिंदगी जी सकें। हालांकि भारत समेत कई देशों में वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन जरूर आ जाएगी। ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर देश में वैक्सीन की कीमत क्या हो सकती है, क्या उसे सभी लोग खरीद पाएंगे? आइए जानते हैं इस बारे में...