क्या वैक्सीन लेने के बाद कोरोना का संक्रमण नहीं होगा?
- आईएमए अहमदाबाद में विमेन डॉक्टर्स विंग की अध्यक्ष डॉ. मोना देसाई कहती हैं, 'ऐसा नहीं है, वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है, बस फर्क इतना है कि अगर आप दोनों डोज ले चुके हैं तो आपको लक्षण नहीं आएंगे और अगर लक्षण आएंगे भी तो वो इतने हल्के होंगे कि घर पर ही साधारण दवाइयों से ठीक हो जाएंगे। आपको फेफड़ों से संबंधी बीमारी नहीं होगी और अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ेगा।'