भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। सरकार ने बताया कि अब तक नौ लाख 99 हजार 65 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। गुरुवार शाम छह बजे तक एक लाख 92 हजार 581 लोगों को वैक्सीन दी गई। हालांकि इस बीच देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 96.75 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक एक करोड़ दो लाख 65 हजार से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। साथ ही संक्रमण के मामले भी काफी तेजी से कम हो रहे हैं, लेकिन इस बीच सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ सकता है, क्या भारत में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है? आइए विशेषज्ञ से जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब...