प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। लोगों को वैक्सीन देने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही भारत भी ब्रिटेन और अमेरिका समेत उन देशों की श्रेणी में आ गया है, जहां पर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। एक सेंटर पर प्रतिदिन लगभग 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन हमें ये भी जानने की जरूरत है कि कोरोना का टीका लेने के बाद कौन सी सावधानियां हमें बरतनी होंगी। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
अगली स्लाइड देखें