लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

नोबेल पुरस्कार विजेता का दावा: टीकाकरण से उत्पन्न हो रहे हैं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: सोनू शर्मा Updated Sun, 23 May 2021 06:10 PM IST
Coronavirus Nobel Prize Winner Claims Covid Vaccine is Creating Variants
1 of 6
दुनियाभर के वैज्ञानिकों का यही मानना है कि कोरोना महामारी को खत्म करने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है, जो भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में तेजी से चल रहा है। हालांकि इस बीच फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर ल्यूक मॉन्टैग्नियर ने एक चौंका देने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि टीकाकरण से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो रहा बल्कि उसके नए-नए वैरिएंट्स उत्पन्न हो रहे हैं। दरअसल, प्रोफेसर मॉन्टैग्नियर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह दावा कर रहे हैं। वह एक वायरोलॉजिस्ट हैं और 12 साल पहले यानी साल 2008 में उन्होंने नोबेल पुरस्कार जीता था। 
Coronavirus Nobel Prize Winner Claims Covid Vaccine is Creating Variants
2 of 6
विज्ञापन
प्रोफेसर मॉन्टैग्नियर का दावा है कि 'वैक्सीन वायरस को रोकती नहीं है बल्कि वो उसके विपरीत काम करती है और वायरस को और भी ज्यादा ताकतवर बनाती है। टीकाकरण के कारण कोरोना के नए वैरिएंट अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।' 
विज्ञापन
Coronavirus Nobel Prize Winner Claims Covid Vaccine is Creating Variants
3 of 6
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में प्रोफेसर मॉन्टैग्नियर ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के दावे किए थे। उनके इंटरव्यू को अमेरिका के आरएआईआर फाउंडेशन ने ट्रांसलेट किया है। इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि महामारी से जुड़े वैज्ञानिकों को कोरोना वैक्सीन से जुड़े तथ्यों के बारे में पता है लेकिन फिर भी वो चुप हैं। 
Coronavirus Nobel Prize Winner Claims Covid Vaccine is Creating Variants
4 of 6
विज्ञापन
इंटरव्यू में प्रोफेसर मॉन्टैग्नियर ने सवाल पूछा गया था कि जनवरी से टीकाकरण शुरू होने के बाद से कोरोना संक्रमण के नए मामले और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, इसपर आपकी क्या राय है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'कोरोना का टीकाकरण अभियान एक 'अस्वीकार्य गलती' है। सामूहिक टीकाकरण एक वैज्ञानिक त्रुटि होने के साथ-साथ एक चिकित्सा त्रुटि भी है।' उन्होंने कहा कि वैक्सीन एंटीबॉडी बनाती है, जो वायरस को दूसरा रास्ता खोजने या मरने पर मजबूर करती है और इसी वजह से नए वैरिएंट भी पैदा होते हैं।' 
विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus Nobel Prize Winner Claims Covid Vaccine is Creating Variants
5 of 6
विज्ञापन
प्रोफेसर मॉन्टैग्नियर ने कहा कि हर देश में एक जैसा ही हाल है। टीकाकरण का ग्राफ कोरोना के कारण मौतों के ग्राफ के साथ ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, उनके साथ वह प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं आपको दिखाऊंगा कि टीकाकरण से ही कोरोना के नए वैरिएंट बन रहे हैं, जो वैक्सीन के लिए प्रतिरोधी हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed