विटामिन-सी और जिंक सप्लीमेंट्स कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को बीमारी से उबरने में मदद नहीं करते हैं, जामा नेटवर्क ओपन नामक पत्रिका में प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह पाया गया है। जिंक और विटामिन-सी ऐसे सप्लीमेंट हैं, जो बिना डॉक्टर की पर्ची के आराम से कहीं भी मिल जाते हैं और दुनियाभर में मरीज वायरल बीमारियों के इलाज के लिए इसे लेते हैं। दरअसल, जिंक को संक्रमण से लड़ने में मददगार माना जाता है और विटामिन-सी एक एंटीऑक्सिडेंट है जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारत में महामारी के दौरान विटामिन-सी और जिंक सप्लीमेंट्स, दोनों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है, क्योंकि दोनों को इम्यूनिटी बूस्टर बताया जाता है।