ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। भारत में तो इससे अब तक सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस नए स्ट्रेन पर मौजूदा कोरोना वैक्सीन प्रभावी होंगी या नहीं, इसको लेकर लगातार शोध चल रहे हैं। इस बीच बीते बुधवार को फाइजर और बायोएनटेक ने नए स्ट्रेन को लेकर वैक्सीन के परीक्षण के परिणाम जारी किए, जिसमें कहा गया है कि यह वैक्सीन ब्रिटेन वाले स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार पाई गई है। दरअसल, इस स्ट्रेन को काफी खतरनाक और संक्रामक बताया गया है, लेकिन फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन इस बीच एक उम्मीद की किरण बनकर आई है।