दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बारे में वैज्ञानिक अभी भी पूरी तरह नहीं जान पाए हैं। हालांकि इसको लेकर रिसर्च लगातार जारी है। अब एक ताजा रिसर्च में यह सामने आया है कि कैसे लोग तेजी से कोरोना का संक्रमण फैलाते हैं। दरअसल, अमेरिका की सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर' की पहचान के लिए एक शोध किया है। 'सुपर स्प्रेडर' उन्हें कहते हैं जो कोरोना फैलाते हैं। ऐसे लोगों में तो कई बार संक्रमण के बावजूद लक्षण नहीं दिखते हैं। ऐसे में ये लोगों के बीच जाते हैं और अपने ड्रॉप्लेट्स के जरिए और भी कई लोगों को संक्रमित कर देते हैं।