दुनियाभर में अब तक नौ करोड़ 80 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 21 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कई देशों में अब पहले के मुकाबले संक्रमण काफी कम हो गया है, लेकिन फिर भी खतरा बरकरार है। चूंकि कोविड-19 एक नया वायरस है, इसलिए वैज्ञानिक इसके बारे में पूरी तरह से जानने के लिए लगातार शोध कर रहे हैं। इन शोधों में कई हैरान करने वाली बातें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में हुए एक शोध में यह पाया गया है कि कोरोना वायरस फेफड़ों से ज्यादा मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाता है, जिससे गंभीर बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।